khas log

Saturday, 3 September 2011

घोड़ी चढ़ रहा था तो उस वक्त क्या तेरा गला बैठ गया गया था,,,,,,,,,,

एक भाई दूसर शहर में जाने के लिए रेलवे स्टेशन गया वो जैसे ही रेल में बैठने लगा एक आवाज़ आई इसमें मत बैठो इसके साथ आगे चलकर हादसा होगा,,वो बेचारा उतर कर वापिस घर आ गया, दुसरे दिन बस स्टैंड पर गया और वहां भी जब बैठने लगा तो आवाज आई यहाँ बी मत बैठो हादसा होगा,, वो फिर वापिस आ गया, तीसरे दिन जब वो हवाई जहाज़ पर बैठने लगा तो फिर आवाज़ आई,, उसने झूँझलाकर पूछा आप कौन हो जो बार बार टोकते हो,, तो आवाज़ आई मैं भगवान हूँ,, इस पर उस आदमी ने कहा ऐसा ही भगवान है तो जब मैं शादी के लिए घोड़ी चढ़ रहा था तो उस वक्त क्या तेरा गला बैठ गया गया था,,,,,,,,,,तू क्यों नही चिल्लाया ,,,,,,,

No comments: