हरियाणे के नौजवानों मैंदान में आओ
अन्ना जी की क्रांति न और ऊँचा ठाओ
ना तो खड़ा नाश होवेगा थारे भविष्ये का
थम वर्तमान अपणा संघर्ष में बिताओ
भाई मनजीत न माहरा सर ऊँचा कर दिया
संसद में ना तो डीसी ऑफिस में चिल्लाओ
नेताओ के मन का भुत काढ दो मिलके
झाड़ फूंक के जादूगरों मन्त्र गुनगुनाओ
खाली जीवण खातर खाणा छोड़ दो छोरयो
देश खातिर बाज़ुओ की ताकत आजमाओ
सब क्याये न खागे स लूट लूट के लीडर
बेचैन हो सके तो बचा खुचा माल बचाओ
No comments:
Post a Comment